वैभव श्री महिला समूह द्वारा स्वनिर्मित राखी का विक्रय केन्द्र महुपुरा मे शुरू | Vaibhav shri mahila samuh dvara swanirmit rakhi ka vikray kendr mahupura main shuru

वैभव श्री महिला समूह द्वारा स्वनिर्मित राखी का विक्रय केन्द्र महुपुरा मे शुरू

शाजापुर (मनोज हांडे) - सेवा भारती शाजापुर समिति का , वैभव श्री  महिला समूह द्वारा स्वनिर्मित राखी का विक्रय केन्द्र महुपुरा मे शुरू हो गया है। निवेदन है कि राखियां खरीदकर स्थानीय महिला समूह को प्रोत्साहित कर समाज की कर्मठ महिलाओं को प्रोत्साहित करें, उत्साह वर्धन करे ओर मेहनती कार्यकर्तओ के आर्थिक उत्थान में अपना योगदान देवे ।

Post a Comment

0 Comments