उपहार गृह संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई | Uphar grah sanchalan ke liye nividiaye amantrit ki gai

उपहार गृह संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई

उपहार गृह संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई

शाजापुर (मनोज हांडे) - कलेक्टर कार्यालय शाजापुर परिसर में उपहार गृह संचालन के लिए 02 सितम्बर 2021 तक निविदाएं आमंत्रित की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपहार गृह संचालन के लिए इक्छुक व्यक्ति 02 सितम्बर दोपहर 1.00 बजे तक निविदा फार्म कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 57 में 500 रूपये जमा कर प्राप्त कर इसी दिन दोपहर 02.00 बजे तक बंद लिफाफे में जमा करा सकते है। निविदाएं 02 सितम्बर को ही दोपहर 03.00 बजे खोली जाएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post