धार के सामाजिक कार्यकर्ता वसीम शेख ज़िला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बने | Dhar ke samajik karyakarta wasim sheikh jila karyakarini main upadhyaksh bane

धार के सामाजिक कार्यकर्ता वसीम शेख ज़िला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बने

धार के सामाजिक कार्यकर्ता वसीम शेख ज़िला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बने

धार - ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट के धार ज़िले में उपाध्यक्ष पद पर शहर के नौजवान और सरगर्म साथी, सामाजिक कामों में हमेशा पेश-पेश रहने वाले वसीम शेख को नियुक्त किया गया है ।

आपकी नियुक्ति ज़िला मीडिया प्रभारी,धार आज़म शेख "राही" की अनुशंसा एवम राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ की सहमति से की गई है ।

नव-नियुक्त ज़िला उपाध्यक्ष वसीम शेख से उम्मीद की जाती है कि वे ज़िला कार्यकारिणी के साथ मिलकर हज सहित कौम के दीगर शोबों में अपनी ख़िदमत अंजाम देते रहेंगे, धार में सोसायटी को मज़बूत बनाने व मकसद को पूरा करने में अपना तआवुन देंगे ।

ज़िला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें सभी ज़िला इकाइयों ने मुबारकबाद दी है ।

मुकीत खान, चैयरमेन - ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी

Post a Comment

Previous Post Next Post