जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी का सराहनीय व प्ररेणा दायक कदम | Jain social group sangini ka sarahniy va prerna dayak kadam

जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी का सराहनीय व प्ररेणा दायक कदम

जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी का सराहनीय व प्ररेणा दायक कदम

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा को आज जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी सदस्याओं  द्वारा शुगर जांच करने की मशीन ग्लूकोमीटर 2 नग व शुगर जांच स्ट्रिप्स 1550 नग (कुल कीमत 22,000/-) स्व.रखबचन्द्र जी पृथ्वीराज जी भण्डारी RPB फाउंडेशन (पेटलावद- रतलाम) के सहयोग से प्रदान की गई व साथ ही इस अवसर पर ग्राम लालखेड़ा के श्री बालाराम जी पाटीदार द्वारा नेत्र चिकित्सालय की स्मृति योजना में 11,000/-की राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर लायन्स क्लब के पुर्व अध्यक्ष सुजानमल कोचट्टा ने संगिनी क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को उक्त सेवा सहयोग के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि पुरुषों के बजाय महिलाओं का हर क्षैत्र मे सेवा का एक अलग ही ममत्व भरा सेवा का जोश व जश्बा देखने को मिलता है ।महिलाओं को और अधिक पिडीत मानव की सेवाओं मे अपना योगदान देना चाहिये लायन्स क्लब के अध्यक्ष ला.सजी वर्गस ने संगिनी क्लब अध्यक्ष , सचिव व सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके सहयोग से हमे और मजबुती व सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिली है  इसके लिये धन्यवाद आशा है आपका सहयोग मिलता रहेगा अपने स्वागत के जवाब मे संगिनी अध्यक्षा श्रीमती रश्मि कावडिय़ा ने कहा कि लायन्स नैत्र चिकित्सालय पुरे क्षैत्र मे सेवा तीर्थ के रूप मे जाना जाता है इसके सहयोग मे हम कुछ कर सके तो यह हमारा सोभाग्य होगा। संगिनी पदाधिकारियों व सदस्यों ने नैत्र रोग बिशेषयज्ञ डाँ एन. के. वर्मा का उनकी विशेष सेवाओं के लिये शाल श्रीफल से सम्मान किया साथ ही दानदाता बालाराम पाटीदार का भी सम्मान किया व नैत्र रोगियो को दवाई व चश्मे वितरण किये व शुगर मशीनें व जाँच स्टीप्स नैत्र चिकित्सा लय के मेनेजर जे. पी. श्रीवास्तव व संदीप झाला को प्रदान की।कार्यक्रम की जानकारी सहित संचालन पुर्व अध्यक्ष व नैत्र चिकित्सा लय चेयरमेन लायन अनिल धारिवाल ने किया व आभार पुर्व सचिव पंकज काठेड ने माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post