थाना सादलपुर पर रक्षासूत्र बांधकर सम्मान किया
बहनों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
केसुर (अनिल परमार) - भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वनाति श्रीनिवासन के आदेश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के श्रीमतीमाया नारोलिया के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कोरोना काल मे जिन लोगो ने अपनी जान की परवाह नही करते हुए आम जनता की मदद की उन सभी भाइयो बहनों को रक्षा सूत्र बांध कर सम्मान किया गया इस अवसर पर सादलपुर थाने पर पदस्थ सभी स्टॉप को महिला मोर्चा की धार जिले की अध्यक्ष श्री सुषमा पाठक जिला महामंत्री अनामिका ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष कुसुम जैन साक्षी उपाध्याय ने थाना सादलपुर पर रक्षासूत्र बांध कर उज्जल भविष्य की कामना की इस अवसर पर हमारी भारतीय सेना में पदस्थ नायक सूबेदार महेश राठौर व आयुष परमार केसुर का भी सम्मान कर रक्षासूत्र बांधे भारतीय जनता पार्टी की बहनों के साथ स्थानीय धीरज लववंशी प्रेमसिंह मकवाना,,,,जय जैन,,,अजय राजावत के द्वारा भी समस्त थाना स्टॉप सहित सेनिको का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में पधारे उज्जैन चारधाम आश्रम के संत श्री ऋषिराज महाराज भी उपस्थित थे।