ग्राम जैतपुर खुर्द के 9 व्यक्तियों द्वारा लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में किया गया अतिक्रमण हटाया
सिवनी - ग्राम जैतपुर खुर्द के 9 व्यक्तियों द्वारा लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में किया गया अतिक्रमण हटाया गया, अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि का बाजार मूल्य रू 15,04, 000/-सिवनी तहसील अंतर्गत दिनांक 28-08-2021 को ग्राम जैतपुर खुर्द पटवारी हल्का नं 10 राजस्व निरीक्षक मंडल बंडोल, जिला सिवनी की शासकीय भूमि खसरा नं 233 रकबा 15.59 हे. मद पहाड़ चट्टान जो कि वृक्षारोपण हेतु आरक्षित थी ग्राम जैतपुर खुर्द के 9 व्यक्तियों द्वारा लगभग 10 एकड़ क्षैत्र में अतिक्रमण कर मक्का एवं धान की फसल लगाऐ थे जिला पुलिस बल, पुलिस थाना बंडोल एवं राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया । अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि का बाजार मूल्य रू 15,04, 000/- है। उक्त भूमि पर पूर्व में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण हुआ था अज्ञात तत्त्वों द्वारा वृक्षारोपण में आग लगा दी गई थी । लगभग 2 वर्षो से उक्त भूमि अतिक्रमण था।