एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के चतुर्थ बैच का हुआ शुभारंभ | Damoh varshiy diploma course ke chaturth bach ka hua shubharambh

एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के चतुर्थ बैच का हुआ शुभारंभ

एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के चतुर्थ बैच का हुआ शुभारंभ

दमोह - जिले के कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि प्रसार सेवा में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के चतुर्थ बैच का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया। देसी डिप्लोमा कोर्स चतुर्थ बैच के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनां देते हुये कहा कृषि की उत्पादन एवं उत्पादकता में कृषि आदान विक्रेताओं की अहम भूमिका है, क्योंकि किसान विभिन्न कृषि आदान क्रय करने हेतु सीधे कृषि आदान विक्रेताओ से संपर्क करते है, परन्तु सभी आदान विक्रेता कृषि के तकनीकी ज्ञान से परिचित नहीं है, जिस कारण देसी डिप्लोमा कोर्स सभी आदान विक्रेताओं एवं कृषकों की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण डिप्लोमा कोर्स है। उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा राजेश कुमार प्रजापति द्वारा बताया गया देसी डिप्लोमा कोर्स राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रबंध संस्थान हैदराबाद द्वारा डिजाइन किया गया है। यह 48 सप्ताह का कोर्स है, जिसमें 40 कक्षायें एवं 08 फील्ड विजिट आयोजित किये जायेगें। सप्ताह में एक दिन मंगलवार को कक्षायें आयोजित की जावेगी। डिप्लोमा कोर्स में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के अधिकारियों तथा विषय से संबंधित अन्य विशेषज्ञों द्वारा कक्षायें ली जावेगी। बैच के सभी आदान सामग्री विक्रेताओं को कृषि के सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान जैसे मृदा नमूनीकरण, बीज उपचार, बीज अंकुरण परीक्षण, कीटों की पहचान, रोगों की पहचान, पौषक तत्वों की कमी आदि की पहचान कर उनके प्रबंधन के उपाय पर ज्ञान दिया जावेगा। व्यापारियों को कृषि की आधारभूत तकनीकी जानकारी, व्यवसाय के कुशल संचालन में इनपुट डीलरों की क्षमता का निर्माण तथा कृषि आदान के नियमन को नियंत्रित करने वाले कानूनों के बारे में ज्ञान प्रदान किया जावेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News