अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले 523 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया | Antarrashriya yatra karne wale 523 vyaktiyo ka vaccination kiya gaya

अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले 523 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया

अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले 523 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों के वैक्सीनेशन का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर में किया जा रहा है। शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि 9 अगस्त तक 523 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों के दस्तावेजों का परीक्षण करके टीकाकरण किया जा रहा है। प्रथम डोज के 28 दिवस पश्चात एवं 84 दिवस के पूर्व वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाने की सुविधा प्रचलित आगामी 31 अगस्त तक रहेगी। उक्त कार्य में श्री सैयद अली अहमद नकवी, श्री भंवरलाल सिलावट, श्री मुख्तार अली खान, श्री हिम्मतसिंह डोडिया, श्री विजय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments