सियासी हालात में समाजसेवा आसान नही नौजवानों को खुद्दारी और बेबाकी के साथ वक्त का कलंदर बनना पढ़ेगा | Siyasi halat main samaj seva asan nhi

सियासी हालात में समाजसेवा आसान नही नौजवानों को खुद्दारी और बेबाकी के साथ वक्त का कलंदर बनना पढ़ेगा

सियासी हालात में समाजसेवा आसान नही नौजवानों को खुद्दारी और बेबाकी के साथ वक्त का कलंदर बनना पढ़ेगा

धार - अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और देश के विख्यात पत्रकार श्री पंकज शर्मा ने स्थानीय कलंदर फाउंडे शन द्वारा कामरान कुरैशी की याद में नोबल हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कामरान कुरैशी की सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा की इस दौर में सियासती हालत में सेवा कार्य आसान काम नहीं हे।उन्होंने शास्त्र में दिए ज्ञान का उल्लेख करते हुए कहा की त्याग,बलिदान और कर्म के बिना जीवन निरर्थक हैं।इस संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरो की जिंदगी बचाने की सेवा करने का कार्य साहसी और कोई सूफी या कलंदर ही कर सकता है।इसलिए नौजवानों को कामरान की तरह सेवा का संकल्प लेकर वक्त का कलंदर बनना होगा।रामायण की चौपाई का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि  धैर्य और संयम रखना भी हे किंतु यह भी ध्यान रखना होगा कि भय के बिना प्रीत भी संभव नहीं हे इसलिए जो जहा हे उसे अपनी ताकत को शिद्दत के साथ सत्य के लिए आवाज को बुलंद करना पढ़ेगी।उन्होंने स्वर्गीय शिवमंगल सिंह सुमन को याद करते कहा कि सुमन जी यूवाओ से कहते थे कि पागल बन कर मैदान मे आओ, येही जज्बा यूवाओ को आगे लायेगा।इसलिए हम सबको पागलों की तरह काम करना हे।

                कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सुरेंद्रसिहजी निमखेड़ा पूर्व विधायक ने कामरान को याद करते हुए कहा की कलंदर फाउंडेशन को सेवा कार्य में पूरा सहयोग करते रहेंगे।

उक्त आयोजन दोपहर १२बजे से शाम ५बजे तक हुआ जिसमे १५०के लगभग मरीज को २५हजार रुपए मूल्य की दवाइया निशुल्क का वितरण प्रबंधक dr रफीक शेख द्वारा किया गया।

इस मौके पर डा दीपक नाहर डा रफीक शेख श्री मुजीब कुरैशी श्री जसबीर सिंह टोनी छाबड़ा,एडवोकेट शाकिर,एडवोकेट आदिल कुरैशी 

खुर्शीद मंसूरी ने अपने विचार व्यक्त किए।संचालन दीपेंदर सिंह ठाकुर ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post