शशि-वरुण श्रोत्रिय के अनुज को मिला राष्ट्रपति पदक | Shashi varun shotriya ke anuj ko mila rashtrapati padak

शशि-वरुण श्रोत्रिय के अनुज को मिला राष्ट्रपति पदक 

शशि-वरुण श्रोत्रिय के अनुज को मिला राष्ट्रपति पदक

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - कांग्रेस नेता वरुण श्रोत्रिय के साले एवं समाजसेवी शशि श्रोत्रिय के अनुज होमगार्ड के इंदौर डिवीजनल कमांडेड देवेंद्र विजयवत को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद का सराहना पत्र एवं शील्ड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयवत को सौंपा और शुभकामनाएं दी । श्री विजयवत के अनुसार होमगार्ड कमांडेड के रूप में दी गई उनकी सेवाओं को सम्मान देते हुए उन्हें राष्ट्रपति ने ग्रहरक्षक एवं नागरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान किया है । उनकी इन सेवाओं और सम्मान पर वरुण श्रोत्रिय मित्र मंडल  और परिवार की और से हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post