शांति समिति की बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सभी त्यौहार घर पर ही बनाएं जाने की बनी सहमति | Shanti samiti ki bethak main corona protocal ka palan krte hue sabhi tyohar ghar pr hi banaye

शांति समिति की बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सभी त्यौहार घर पर ही बनाएं जाने की बनी सहमति

शांति समिति की बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सभी त्यौहार घर पर ही बनाएं जाने की बनी सहमति

दमुआ (रफीक आलम) - थाने मे शांति समिति की बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सभी त्यौहार घर पर ही बनाएं जाने की सहमति बनी। इस बैठक में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, एसडीओपी एसके सिंह, नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डाइत,टीआई धर्मेंद्र कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर, सीएमओ डीपी खांडेकर, मंडल अध्यक्ष मोनू साहू,ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे,नीटू गांधी,सदर गुलाम मोहम्मद सहित सभी समुदाय के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा के वरिष्ठ नेता बन्नू मिश्रा ने सभी समुदाय से अपील की शासन के नियमों के तहत आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मोहर्रम व भुजलिया  मनाया जाये, लंगर का खाना भी घर ही  से बांटा जाये। सभी ने अपने अपने सुझाव दिये, जिसमें कोरोना काल में एमपीआई ग्राउण्ड जहां सभी धर्मों के त्योहार मनाए जाते हैं।यहां के  पक्के अतिक्रमण के कारण जगह सकरी हो गई है, पहले यहां तम्बू व पाल में दुकानें लगती थी जो त्यौहार के एक दिन पहले हटा दी जाती थी। इस विषय पर एसडीएम ने जांच उपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया। शासन के स्पष्ट निर्देश बताए गए कि सभी त्यौहार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही मनाया जाए। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर त्यौहार नहीं मनाया जाएंगे किसी तरह के जुलूस चल समारोह पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post