श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर का मावे से श्रंगार एवं महाआरती
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - राठौर वीर सेना के बैनर तले श्रावण माह के द्वितीय सोमवार पर श्री सत्यनारायण मंदिर लालागली मैं विराजित श्री मनकामेश्वर महादेव का मावे का आकर्षक श्रंगार किया गया । लाभार्थी श्रीमती छाया पंकज राठौर पटवारी परिवार द्वारा पुजारी श्री रविंद्र उपाध्याय (पप्पू जी) एवं श्री प्रद्युम्न उपाध्याय के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई । पूजा अर्चना के पश्चात ढोल धमाके के साथ महा आरती की गई महा आरती के पश्चात फलाहारी खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया इस आयोजन में समाजजनों विशेषकर मातृशक्ति, युवा सदस्य एवं बालिकाओं की ऐतिहासिक उपस्थिति रही । कार्यक्रम की सफलता के लिए लाभार्थी पंकज राठौर (पटवारी) अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार, राठौर वीर सेना के अध्यक्ष संतोष राठौर (साईं कृपा नमकीन) प्रवक्ता पवन परमार, महेश राठौर (सेलिब्रेशन) गोवर्धन राठौर (मिर्ची वाले) मुकेश राठौर (पप्पूजी ) मुकेश राठोर ( कांटा बाट) सुनील राठौर एवं अन्य सदस्यों ने समाजजनों का आभार व्यक्त किया ।
0 Comments