शासकीय कार्य प्रारंभ करने के पूर्व राष्ट्रगीत वन्देमातरम् तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया
शाजापुर (मनोज हांडे) - राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम कार्य दिवस आज 02 अगस्त को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय कार्य प्रारंभ करने के पूर्व उपस्थित सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम् तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।
कलेक्टर कार्यालय के शासकीय सेवक हुए पुरस्कृत
जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिमाह पुरस्कृत किया जाता है। माह जुलाई के कार्यो की समीक्षा के आधार पर बेहतर कार्यों के लिए तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, कलेक्टर कार्यालय शाखा सहायक स्टेनों श्री वरूण जोशी, अपर कलेक्टर कार्यालय स्टेनो श्री फैजान अली एवं आदिम जाति कल्याण कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री शिवनारायण मालवीय को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments