कल बाजीराव पेशवा को शीश नवाने के लिए मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य समाधि स्थल पर रावेरखेड़ी पहुंचेगे | Kal bajirav peshva ko shish navane ke liye mukhyamantri evam kendriy mantri jyotiraditya

कल बाजीराव पेशवा को शीश नवाने के लिए मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य समाधि स्थल पर रावेरखेड़ी पहुंचेगे  

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद रैली का 100 मंचो पर पुष्पवर्षा से स्वागत,नर्मदा जी का पूजन करेगे

कल बाजीराव पेशवा को शीश नवाने के लिए मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य समाधि स्थल पर रावेरखेड़ी पहुंचेगे

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - 18 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,बाजीराव पेशवा को शीश नवाने के लिए ग्राम रावेर खेड़ी स्थित समाधि स्थल पहुंचेगे|इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अमला तैयारियों में लगा हुआ था| वही जनप्रतिनिधियो,भाजपा के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग स्वागत वंदन के लिए बैनर बनवाने के लिए प्रिटिंग प्रेस पर नजर आए| बड़वाह नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सड़क किनारे साफ़-सफाई करने में लगे हुए थे|जगह-जगह मंचो एवं मुख्य मार्गो पर मुख्यमंत्री एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के बैनर लगे हुए थे| बुधवार को रावेर खेड़ी में कार्य्रकम के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जन आशीर्वाद रैली रावेर खेडी से प्रारम्भ करेगे|जो सनावद,बड़वाह होते हुए बलवाडा पहुंचेगी|

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के बीच मोदी सरकार की योजनाए जनता को बताएगे,और अबतक उनको दिए समर्थन के लिए आशीर्वाद लेगे|केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए बड़वाह विधानसभा में करीब 100 मंच लगेगे।

Post a Comment

0 Comments