राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए समीर खान, मुस्लिम समाज ने दी बधाई | Rashtrapati puraskar se sammanit hue sameer khan

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए समीर खान, मुस्लिम समाज ने दी बधाई

आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी धार जिला के मीडिया प्रभारी आजम राही की और से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले समीर भाई मुबारकबाद

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए समीर खान, मुस्लिम समाज ने दी बधाई

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक व मुस्लिम  ककर समाज के  समीर खान को राष्ट्रीयपति अवार्ड से सम्मानित होने पर मुस्लिम समाज ने बधाई दी। मध्यप्रदेश आगर जिला के  प्रधान आरक्षक बिल्ला नम्बर 86 जो आगर पुलिस थाने में पदस्थ है । व पूर्व में लोकायुक्त पुलिस वीभग में अपनी सेवा प्रधान कर चुके । इसी सेवा देश भक्ति  सहरानीय कार्य को देखते हुवे मध्यप्रदेश शासन की ओर से आज 15 अगस्त 75 स्वतंत्रता के अवशर पर भोपाल लाल प्रेड ग्राउंड पर राष्टीयपती  अवार्ड से सम्मानित किया । खान सहाब को सम्मानित होने पर मुस्लिम काकर समाज व ऑलइंडिया मुस्लिम समाज  की ओर से मुबारक बाद  वही मुस्लिम काकर समाज के सदर आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी धार जिला के मीडिया प्रभारी आजम राही  की ओर से मुबारक बाद देते हुवे कहा कि आज देश व प्रदेश में मुस्लिम वर्ग भी एजुकेटेड व साथ साथ राष्ट्रीय की सुरक्षा के लिए समर्पित हो रहा है । अपने आप मे ये सम्मान एक सराहनीय योग्य है । इस सम्मान में समीर खान की जितनी तारीफ की जाए कम है आप ऐसे ही देश प्रदेश की सेवा करते रहे व अपना व अपने समाज का नाम रोशन करते रहे। हमे आप पर व समाज के जितने भी नोजवान वरिष्ठ जो भी देश सेवा अलग अलग माध्यम से सेवा  दे रहे उन सभी साथियो को मुस्लिम काकर समाज  व समाज के सदर आजम राही नायाब सदर वसीम शेख , देपालपुर के समाजसेवी शोकत शेख, दिल से सलाम करता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post