निशा कांवेंट में मनाया स्वतंत्रता दिवस
धार - धार जिले के जिराबाद स्थित निशा कांवेंट हायर सेकंडरी विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया इस उपलक्ष में शिक्षक मुकेश वास्केल द्वारा झंडा वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत कीइस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत गायन किया एवं महात्मा गांधीजी एवं माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया सभी बच्चों सहित शिक्षकों एवं विद्यालय की प्राचार्या निशा खान ने कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने में अपना योगदान दिया खास बात यह है कि इस स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या का जन्मदिवस का अवसर था जिससे अवसर में दौगुना हर्षोल्लास देखा गया सभी ने प्राचार्य को बधाई भी दी इस अवसर पर प्राचार्य निशा खान एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को देश के वीर जवानों की जीवनी से अवगत कराया गया एवं सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों एवं विद्यालय के अन्य सदस्यों द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया गया।