प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम संपन्न
झाबुआ - संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को आज लाभ का वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें 415 हितग्राहियों को 2 करोड 27 लाख रूपये की राशि माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई। हितग्राहियों द्वारा अपने आवास को भव्य तरिके से सजाया गया एवं पूजन कर गृह प्रवेश किया। जिले में एक उत्सव जैसा माहोल था। जिसमें खुशियां ही खुशियां थी। नगरपालिका झाबुआ में आयोजित इस भव्य समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सोमसिंग जी सोलंकी, मण्डलध्यक्ष श्री अंकुर जी पाठक, मण्डलध्यक्ष पारा श्री सज्जनिंसंह जी अमलियार, पार्षद श्री पपिस जी पानेरी, पार्षद श्री जुवानसिंह गुंडिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे।जिले में नगरपालिका राणापुर क्षेत्र में 64 हितग्राहियों को 64 लाख, पेटलावद नगरपालिका क्षेत्र में 106 हितग्राहियों को 106 लाख, मेघनगर नगर परिषद में 192 हितग्राहियों को 192 लाख रूपये हस्तान्तरित किये गये।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।