जेठवाय में गरुड़ डिजिटल एप पर कार्य करने की कार्यशाला आयोजित हुई
बडवाह (विशाल कुमरावत) - निर्वाचन कार्य को सुगमता एवं समयबद्ध रूप से कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जेठवाय में सम्पन्न हुआ। सुपरवाइजर सतविंदर सिह भाटिया ने बताया भारत निर्वाचन आयोग एवम महेश्वर क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों के निर्देशानुसार जेठवाय क्षेत्र के बी एल ओ का गरुड़ एप के माध्यम से कार्य को करने के विस्तृत निर्देश समझाए गए।इस एप के माध्यम से पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया होने से दस्तावेजों के प्रयोग में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकेगा। इस एप के माध्यम से बी एल ओ प्रत्येक मतदाता व उनके घर की जिओ टैगिंग के साथ निर्वाचन सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न कर सकेंगे।
Tags
khargon