मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खंडवा जिले से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को लाभ वितरण
टीकमगढ़ - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खंडवा जिले से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को लाभ वितरण, 50 हजार नवीन आवासों का भूमिपूजन एवं हितग्राहियों से संवाद कर रहे हैं। टीकमगढ़ जिले के उसत्व भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी, श्री रानू खरे, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, संयुक्त कलेक्ट्रेट श्री सीपी पटेल, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, सीएमओ नगर पालिका टीकमगढ़ श्रीमती रीता कैलासिया सहित अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों द्वारा देखा जा रहा है।जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा कन्या पूजन कर किया गया।
Tags
Khandwa