प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने जिले के विभिन्न टीकाकरण सेंटरो का निरीक्षण किया | Prabhari mantri dattiganv ne jile ke vibhinn tikakaran center ka nirikshan kiya

प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने जिले के विभिन्न टीकाकरण सेंटरो का निरीक्षण किया

प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने जिले के विभिन्न टीकाकरण सेंटरो का निरीक्षण किया

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रदेश सहित जिले में 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में आज आयोजित टीकाकरण सत्रो का प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने निरीक्षण किया। उन्होंने मैदानी अमले के साथ साथ टीकाकरण कराने आए आमजन को प्रोत्साहित किया। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने उदयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर टीकाकरण कराने आए लोगों से चर्चा की। यहा से जोबट कन्या विद्यालय, आम्बुआ में स्वास्थ्य केंद्र, चन्द्रशेखर आजाद नगर में टाउन हॉल, काल्यावाव के उचित मूल्य दुकान, बरझर में टीकाकरण की स्थिति का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होने ऑगनवाडी कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता , अभियान से जूडे समस्त शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों , प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मिडिया को धन्यवाद कहते हुए कहा कि आप लोगो ने कोरोना काल जैसे विपरीत परिस्थिति में भी अपने दायित्व का निर्वाहन किया जिसके कारण आज लोगो में कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई, जिससे लोग अब खुद ही टिकाकरण सेन्टर पर टीके लगवाने के लिए आ रहे है।

प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने जिले के विभिन्न टीकाकरण सेंटरो का निरीक्षण किया

प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव जिले में विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने आमजन से कोरोना से बचाव हेतु टिकाकरण के दोनों डोज लगाने का आह्वान किया। साथ ही अन्य लोगो को भी प्रोत्साहित करने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर  सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष  वकीलसिह ठकराला सहित अन्य अधिकारीगणए गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments