एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर 11 केवी लाइन के बिजली के पोल में जा टकराई
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - ब्लाक के काटकूट के समीप सुबह एक एलएनटी कम्पनी की एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर 11 केवी लाइन के बिजली के पोल में जा टकराई। जिससे बिजली के दो पोल व तार टूट कर गिर गए।।गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नही हुई। घटना की सूचना मिलते ही काटकूट के विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारीयो ने मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौका पंचनामा बनाया। विधुत मंडल के कनिष्ठयंत्री लोकेश कुमार बूमर कर ने बताया कि मामले में नियमानुसार वाहन चालक पर 12 हजार रुपये का दंड किया गया है। वही ग्राम बरखेड़ा K2 ट्रांसफर के लाइट आज तकरीबन 10 से 12 घंटे बंद र ही व पुलिस कार्यवाही भी की जा रही है।
Tags
khargon