पटवारीयो ने बस्ते जमा करके कलमबंद हड़ताल पर, राजस्व से जुड़े काम होगे प्रभावित | Patwariyo ne baste jama krke kalamband hadtal pr

पटवारीयो ने बस्ते जमा करके कलमबंद हड़ताल पर, राजस्व से जुड़े काम होगे प्रभावित

पटवारीयो ने बस्ते जमा करके कलमबंद हड़ताल पर, राजस्व से जुड़े काम होगे प्रभावित

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - चरणबद्ध आंदोलन और तीन दिवसीय सामूहिक आवकाश के बाद भी पटवारियों की सुध सरकार ने नहीं ली| जिससे तंग आकर पटारियों ने एक बार फिर हड़ताल का रास्ता अपनाया है| प्रांतीय आह्वान पर बड़वाह तहसील के समस्त पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है| उनके हड़ताल पर जाने से राजस्व संबंधी काम बड़े पैमाने पर प्रभावित होना तय है| मंगलवार को सभी पटवारी अपने अपने हलके का रिकार्ड लेकर तहसील कार्यालय में इकट्ठे हुए| इसके बाद तहसीलदार रंजना पाटीदार को कलम बंद हड़ताल पर जाने की सूचना दी| सहायक ग्रेड 2 ऑफिस कानूनगो प्रवीण श्रीमाली को हलके का रिकार्ड भी जमा करवाए गए|पटवारी अपनी वेतन विसंगति दूर करने, नए पटवारियों को भर्ती में CPCT की परीक्षा पास करने की अनिवार्यता खत्म करने और गृह जिलों में पोस्टिंग समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर है| इस दौरान कैलाश ईटारे,संजय पाटीदार,स्वाती शर्मा,सोहन यादव शिट समस्त पटवारी मोजूद थे| 

Post a Comment

Previous Post Next Post