भगवान हनुमान को चढ़ाया 108 बार चोला, हुआ हनुमान चालीसा का पाठ | Bhagwan hanuman ko chadaya 108 bar chola

भगवान हनुमान को चढ़ाया 108 बार चोला, हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

*दिनभर चला बाबा हनुमान की भक्ति का दौर*

भगवान हनुमान को चढ़ाया 108 बार चोला, हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मंगलवार को सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार भगवान हनुमान को 108 सामुहिक चोला श्रंगार का आयोजन किया गया। यह आयोजन बजरंग भक्त मंडल राजवाड़ा की सानिध्य में किया गया था। जिसमें अलीराजपुर सहित आसपास इलाके से बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने चोला श्रंगार कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ लिया। कार्यक्रम के चलते मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई। उक्त कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। वही मंदिर परीसर में पौधारोपण भी किया गया। यह पौधा रोपण अगाल परिवार की और से अपने परिजनों की स्मृती में किया गया।

भगवान हनुमान को चढ़ाया 108 बार चोला, हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

*आरती होने के बाद प्रसादी का वितरण किया*

भगवान हनुमान का चोला श्रंगार सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी विठठलदास शर्मा व डाँ.हरे कृष्ण शर्माने बाबा हनुमान की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारा किया गया। श्रंगार के दौरान भक्तों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर तेल सिंदूर का लेप किया। बारी-बारी से भक्तों ने प्रत्येक श्रंगार पर  लडडू,  केला,  नारियल व तेल का दीपक लगाकर इस पूण्य कार्य का लाभ उठाया। इस अवसर पर सिद्धेश्वर हनुमान भक्त मंडल के सदस्यो के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। चोला श्रंगार होने के बाद भगवान का श्रंगार किया गया। इस दौरान शिखर पर ध्वजरोहण भी किया गया। आरती होने के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन का यह 21 वा वर्ष है। इस मंदिर की खास विशेषता यह है कि यह मंदिर अति प्राचिन होने के साथ ही बाबा की पुर्व मुखी चमत्कारिक प्रतिमा है यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा से जो मन्नते मांगी जाती है बाबा उसे पूरा करते है। कार्यक्रम में पंचमुखी बालकनाथ सुन्दरकांड मंडल के सदस्यों के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ का वाचन किया गया। मंदिर परीसर में मन्नालाल अगाल, गोमतीबाई अगाल व राधेश्याम अगाल की स्मृती में अगाल परिवार की और से कुल 07 पौधो का रोपण किया गया। पोधा रोपण कार्यक्रम मे शुशीला अगाल, विपिन मुंदडा, रजनी मुंदडा, मनीष अगाल, गोपेश मुंदडा, आशीष अगाल, संतोष थेपडिया ाकांत सोमानी, आशुतोष पंचोली, हितेंन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, भानु बाहेती, महेंन्द्र टवली, महेश बेडीया, राघव सर्राफ सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजुद थे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी मदिर के मिडिया प्रभारी कांतिलाल राठोड ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post