शांति समिति की बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पर्व बनाने की सहमति बनी
दमुआ (रफीक आलम) - कोरोना गाइड लाइन के पालन करने व शान्ति सदभाव कायम रखने के उद्देशय से थाना दमुआ मे शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जहां नगर के सभी धर्मों के लोगों ने उपस्थिति देकर आगामी मुस्लिमो के पर्व मौहर्रम व रक्षाबंधन के बाद लगने वाले भुजलिया उत्सव पर अपने अपने विचार साझा किए। नगर पालिका एवं राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग पूर्व की तरह सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने की सहमति बनी। इस दौरान थाना प्रभारी धर्मेन्द कुशराम ने सभी धार्मिक सामाजिक प्रतिनिधियो से कोरोना काल के लिए तय की गयी गाइड लाइन का पूर्णत: पालन करने और भाईचारे व सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुये दोनो प्रमुख त्यौहारो मे सदभाव बनाए रखने की अपील की हर समय सहयोग देने का आश्वासन किया।बैठक मे हिन्दु मुस्लिम धर्मो के सभी प्रमूख प्रतिनिधियो समेत पत्रकार गण भी उपस्थित थे।जहां सभी ने उक्त त्यौहारो के मद्देनजर अपनी अपनी बात रखकर आयोजन को शान्ति सदभाव से मनाये जाने का आश्वाशन दिया।