मप्र युवा कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम मे जिले के सेकड़ो युवा पहुँचे भोपाल
*घेराव, धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे भाग लिया*
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - देशभर मे बेतहाशा महंगाई और बढती बैरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध मे बुधवार को मप्र युवक कांग्रेस के आह्वान पर भोपाल मे विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम मे युवा नेता पुष्पराज पटेल एवं अलीराजपुर युवा विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व मे अलीराजपुर जिले से सेकड़ो युवा कांग्रेसी भोपाल पहुँचे | जहाँ पर मप्र युवक कांग्रेस के आव्हान पर विधानसभा का घेराव किया गया । धरना-प्रदर्शन के बाद युवा नेता पुष्पराज पटेल एवं विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष तरूण मण्डलोई ने बताया की अलीराजपुर जिले के सैकडो युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भोपाल विधानसभा के सामने एकत्रित हुए। जहाँ पर प्रदेश युवक कांग्रेस के विधानसभा घेराव कर प्रदर्शन किया गया | उन्होंने बताया की भाजपा के राज मे इन दिनों पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ती हुई महंगाई से देश मे हाहाकार मचा हुआ है | वहीं लाखो बेरोजगार युवक रोजगार की तलाश मे बेकार घूम रहे है | भाजपा नेताओं को महंगाई स्वरूप डायन अब डार्लिग लगने लगी है | बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए सरकार पास कोई योजना नहीं है |
वहीं युवक कांग्रेस के कार्यक्रम के डर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अनिश्चितकालीन के लिए विधानसभा भंग करवा दी । इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेसी नेता अरविंद पटेल, मनीष चौहान, केलाश रावत, दिनेश आवासिया सहित सेकड़ो युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे |
0 Comments