मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | MP jan abhiyan parishad dvara corona volientiers ko prasahti patr dekar sammanit kiya

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - मध्यप्रदेश  जन अभियान परिषद तिरला ब्लॉक द्वारा  कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम तिरला थाना परिसर में आयोजित किया गया। कोरोना काल की विषम परिस्थिति में अपनी व अपने परिवार की परहाह किए बिना जिन लोगों ने अपनी सेवाएं प्रदान की एवं विषम परिस्थितियों में भी निः स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहे और लोगो की मदद की। उन लोगों को उनके अच्छे कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि धार नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र धुर्वे, थाना प्रभारी तिरला रंजीत सिंह बघेल, जन अभियान परिषद तिरला ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रंजनी यादव , हमारा प्रयास सेवा समिति अध्यक्ष संजय शर्मा,खरसोडा विकास सेवा समिति अध्यक्ष विकास शर्मा, योगेश मालवीय आदि उपस्थित रहे ।

      सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने   कोरोना वालंटियर को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमारा देश कोरोना वायरस महामारी से मुक्त नही हुआ है।हमे संभावित तीसरी लहर को रोकने है, जिसके लिए आज भी सावधानियां रखना होगा।जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर ने दूसरी लहरे में एक योद्धा के रूप मे काम किया। जिसके लिए उन सभी पर गर्व है ।

     तिरला ब्लॉक के अरविंद घाटिया, दिलीप दास वैष्णव, कालुराम डाॅ. रविन्द्र तम्बोलिया, धनंजय जाधव , सीताराम सहित अनेक कोरोना वालेंटियर्स को सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम के अंत मे थाना परिसर में एक फलदार पौधा लगाया गया।

Post a Comment

0 Comments