जन्म अष्टमी पर ग्राम सभा में 7 लाख 72 हजार का अंकेक्षण
केसूर (अनिल परमार) - केसूर ग्राम पंचायत में भी मनरेगा कार्य का अकेक्षण हेतु एक विशेष आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें संजय जैन की अध्यक्षता में सभा संपूर्ण हुई धार जिला पंचायत से जिला अधिकारी श्री जितेन्द्र। सोलंकी धार जनपद P.C.O निर्दोश इक्का सोशल आडिटर टीम के पंकज सिसोदिया कविता वैष्णव मंजू मावी के नेतृत्व में ग्राम सभा के मनरेगा सम्बंधित 7 लाख 72 हजार का सभा में वाचन किया लोगों की ओर से यह अपातीया भी ली गई जिसका हल तत्काल श्री सोलंकी ने किया ग्रामीण ने उनकी प्रस्ताव दिए जो कार्य वही में ले ले गए हैं इस अवसर पर सरपंच श्रीमती अनीता दिनेश खत्री उपसरपंच नागु सिंह मंडलोई पूर्व सरपंच फुल सिंह वर्मा ने ग्रामीण लोगों की अनेक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया जिसमें कचरा गाड़ी शमशान घाट के सामने फूटा तालाब श्मशान घाट की बावन ट्री आवास योजना पर ध्यान आकर्षित किया जो कार्य में संबंधित किए गएक विशेष आम का आयोजन किया गया जिसमें संजय जैन की अध्यक्षता में सभा संपूर्ण हुई धार जिला पंचायत से जिला अधिकारी श्री जितेन्द्र। सोलंकी धार जनपद P.C.O निर्दोश इक्का सोशल आडिटर टीम के पंकज सिसोदिया कविता वैष्णव मंजू मावी के नेतृत्व में ग्राम सभा के मनरेगा सम्बंधित 7 लाख 72 हजार का सभा में वाचन किया के आना लोगों की ओर से यह अपातीया भी ऑडिट जिसका हाल तत्काल श्री सोलंकी ने किया ग्रामीण ने उनकी प्रस्ताव जो कार्य वही में ली है इस अवसर पर सरपंच श्रीमती अनीता दिनेश खत्री उपसरपंच नागु सिंह मंडलोई पूर्व सरपंच फुल सिंह वर्मा ने ग्रामीण लोगों की अनेक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया जिसमें कचरा गाड़ी शमशान घाट के सामने फूटा तालाब श्मशान घाट की बावन ट्री आवास योजना पर ध्यान आकर्षित किया जो कार्य में संबंधित किए गए।