सब्जी उत्पादन एवं बकरी पालन का प्रशिक्षण | Sabji utpadan evam bakri palan ka prashikshan

सब्जी उत्पादन एवं बकरी पालन का प्रशिक्षण

सब्जी उत्पादन एवं बकरी पालन का प्रशिक्षण

बालाघाट - सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंड़िया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालाघाट एवं दीनदयाल अन्त्योदय योजना मध्यप्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में  ‘‘सब्जी उत्पादन एवं बकरी पालन‘‘ का प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम बापडी विकासखंड लाँजी में सम्पन्न हुआ। जिसका समापन  को श्री हेमलाल बनोठे उपसरपंच ग्राम बापडी विकासखंड लाँजी की उपस्थिती मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेन्ट आर सेटी के कार्यक्रम समन्वयक श्री मोहित शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और प्रशिक्षण के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव निदेशक आरसेटी बालाघाट द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को बैंको की शासकीय योजनाओं के बारे में बताया गया एवं प्रशिक्षणार्थीयों को प्रोत्साहित किय गया। इस प्रशिक्षण में डॉ. दीपिका वरकडे़ (पशु चिकित्सक) एवं श्री निलेश सुलाखे (उद्यानिकी विभाग) का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।

कार्यक्रम का संचालन श्री मोहित शर्मा फैक्लटी द्वारा किया गया उन्होने अतिथियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम समाप्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post