जयस टीम द्वारा शोकाकुल परिवार को अन्न दान की मदद
"जिला अध्यक्ष देवराज मल्होत्रा"
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी क्षेत्र के नगर धामनोद के रहने वाले कमल पिता जगन्नाथ के निधन होने पर परिवार को 50 किलो गेहूं का सहयोग किया । भारतीय संस्कृति में सेवा के अलग-अलग माध्यम है दुख एवं कठिन समय में किसी के काम आना इस विचार को लेकर जयस टीम के द्वारा शोकाकुल परिवार को अन्न दान की मदद के लिए जयस टीम द्वारा योजना चला रहे हैं जैसे ब्लड डोनेट जैसे परिक्रमा वासियों को खाना अस्पताल में मरीजों के लिए खाना निशुल्क है कपड़ा सारी सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं जयस के राष्ट्रीय संरक्षण एवं धार जिले के मनावर विधानसभा के विधायक डॉ हीरालाल अलावा के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है । जय आदिवासी युवा शक्ति जयस के जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक शोकाकुल परिवार को जयस टीम के द्वारा 50 किलो गेहूं दिया जाता है । बुधलवार दिनांक 18/8/2021 को निधन होने पर जयस टीम की ओर से 50 किलो गेहूं दिया गया धामनोद जयस टिम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा, जयस कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र बारिया, धरमपुरी तहसील अध्यक्ष देव मुकाती, अजय निनामा, सचिन चौहान, किशोर निनामा, अंकित मकवाना, दीपक बाबरिया, अभिषेक सुलताना, मुकेश बघेल, आनंद मकवाना, आकाश ठाकुर, अविनाश ठाकुर, राम ठाकुर, राहुल कटारे, संजय ठाकुर, रोहित ठाकुर, आदि उपस्थित जयस टिम ने परिवार को सहायता देते हुए कहां की भविष्य में और किसी प्रकार की सहायता करने के लिए जयस टिम हमेशा तैयार रहेगी । जय आदिवासी युवा शक्ति जयस जयस के धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा धार मध्य प्रदेश।