भारतीय किसान संघ का जिला कार्यकारिणी निर्वाचन का कार्यक्रम सम्पन्न
शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर की जिला कार्यकारिणी निर्वाचन का कार्यक्रम , एवं किसान सम्मेलन का कार्यक्रम दुपाड़ा रोड सरस्वती शिशु मंदिर मैं संपन्न हुआ इसमें नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत संगठन मंत्री अतुल जी महेश्वरी प्रांत अध्यक्ष कमल जी आंजना प्रांत युवा वाहिनी संयोजक रमेश जी दांगी प्रांत कार्यकारिणी संयोजक मोहन जी चौधरी उपस्थित थे कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं भारत माता के पूजन के एवं जयघोष के साथ किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के द्वारा संगठन की रीति नीति एवं संगठन की कार्य योजना के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया।
इसके उपरांत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई इसमें जिला प्रभारी रमेश जी दांगी एवं प्रांत सदस्य मोहन जी चौधरी द्वारा पूर्व कार्यकारिणी भंग की गई इसके बाद जिला नवीन कार्यकारिणी जिले से आए कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से ओम की ध्वनि के साथ घोषणा की गई तदुपरांत कार्यकर्ताओं का परिचय एवं देव दर्शन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
जिसमें जिला अध्यक्ष पद हेतु
घनश्याम जी पाटीदार
जिला मंत्री सवाई सिंह जी सिसोदिया
जिला उपाध्यक्ष पद हेतु
उक्त जानकारी पूर्व तहसील अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने दी