शासन की गाइडलाइन से मनाया जाएगा त्यौहार | Shasan ki guide line se manaya jaega tyohar

शासन की गाइडलाइन से मनाया जाएगा त्यौहार

शासन की गाइडलाइन से मनाया जाएगा त्यौहार

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर एवं ग्रामीण अंचलों में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्यौहार को लेकर स्थानीय जुन्नारदेव थाना मैं शांति समिति की बैठक का आयोजन 5:30 बजे एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे एसडीओपी एसके सिंह जुन्नारदेव थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी उपस्थिति में किया गया बैठक के दौरान आगामी त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के साथ ही कोरोनावायरस को संक्रमित की विशेष ध्यान रखते शासन प्रशासन के नियम के पालन करते हुए मोहर्रम रक्षाबंधन के बाद आने वाले बिजलिया उत्साह घर पर ही बनाया जाएगा एवं विसर्जन भी घर पर ही किया जाएगा एवं प्रशासन के द्वारा वह नगर पालिका राज विभाग तथा बिजली विभाग पुलिस विभाग पूरी तरह से सभी तरह की आवश्यक व्यवस्था बनाने की सहमति दी गई दोनों त्योहारों में भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए दोनों प्रमुख त्यौहार में एवं शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाया जाएगा।


शासन की गाइडलाइन से मनाया जाएगा त्यौहार


Post a Comment

Previous Post Next Post