ग्राम वासियों ने शिव मंदिर बनवाने की मांग की
बटकाखापा/छिन्दवाड़ा (शशांक कहार) - ग्राम बटकाखापा में शिव मंदिर की जमीन पर रिपुसूदन सोनी द्वारा अवैध रूप से किया गया कब्जा जिससे ग्राम बटकाखापा के ग्राम वासियों ने वहां पर शिव मंदिर बनवाने की मांग की एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कब्जा हटाने की मांग की आज की मीटिंग में कब्जा को लेकर चर्चाएं हुई।
Tags
chhindwada