गांव में टीकाकरण केन्द्र बनते ही निरसिया ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज
कहानी सच्ची है
सीधी - कोरोना संक्रमण के प्रभावों से पूरी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाकर निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए उनके गांव के समीप ही शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण महाअभियान के द्वितीय चरण में ऐसे ग्रामों का चयन कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। विकासखण्ड सीधी का उडै़सा गांव भी सूची में शामिल किया गया। उड़ैसा टीकाकरण केन्द्र में निरसिया सिंह सहित 270 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए गए। टीकाकरण के बाद निरसिया ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तथा शारीरिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वे अपने गांव से दूर जाकर टीकाकरण करा पायें। उनके रिश्तेदारों के यहां भी कैम्प लगे थे जिनमें सभी ने टीकाकरण कराया है। वो बताती हैं कि उन्हें भी अपने गांव में टीकाकरण शिविर लगने की उम्मीद थी। जैसे ही उन्हें टीकाकरण सत्र आयोजित होने की जानकारी मिली सब काम छोड़कर उन्होने अपना टीकाकरण करा लिया। निरसिया कहती है कि सरकार को हमारी चिन्ता है तभी तो गावं.गावं शिविर कर टीके लगाए जा रहे हैं। टीका लगवाने में ही सब की भलाई है।