कलेक्टर श्री सुमन द्वारा ग्राम टेमनी में नवनिर्मित कोल्ड स्टोर और सोलर सिस्टम का शुभारंभ किया | Collector shri suman dvara gram temni main navnirmit cold store or solar system

कलेक्टर श्री सुमन द्वारा ग्राम टेमनी में नवनिर्मित कोल्ड स्टोर और सोलर सिस्टम का शुभारंभ किया

कलेक्टर श्री सुमन द्वारा ग्राम टेमनी में नवनिर्मित कोल्ड स्टोर और सोलर सिस्टम का शुभारंभ किया

छिन्दवाड़ा - आस्था नर्सरी जूनापानी में नैनो ऑर्चर्ड का भी अवलोकन कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम टेमनी में सृजन संस्था द्वारा निर्मित एफ.पी.ओ.कोफे प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और प्रेरणा महिला मंडल के सेल्को फाउंडेशन से नवनिर्मित कोल्ड स्टोर और सोलर सिस्टम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने आस्था नर्सरी जूनापानी में नैनो ऑर्चर्ड का अवलोकन भी किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण और जिला प्रबंधक नाबार्ड श्रीमती श्वेता सिंह भी साथ में थी।कलेक्टर श्री सुमन ने एफ.पी.ओ.कोफे प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और प्रेरणा महिला मंडल की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और महिलाओं की विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिये जमीन आवंटन और ऋण स्वीकृति के लिये आश्वस्त किया। सृजन संस्था के टीम लीडर श्री राजेश सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि महिला समूह द्वारा आस्था नर्सरी जूनापानी में नैनो ऑर्चर्ड का संचालन किया जा रहा है जिसमें महिलायें लगातार क्षेत्र के आस-पास के सभी किसानों को जैविक सब्जियों के रोप ओर जैविक दवाइयां उपलब्ध कराती हैं। आस्था समूह के 11 सदस्य और कोफे कंपनी मिलकर कार्य करते हैं जिससे समूह के सदस्यों की आय में बढ़ोतरी हो रही है। प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री प्रीति विश्वकर्मा ने मंडल और कोफे की ओर से प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि कोफे से जुड़कर लगभग 2 हजार परिवार अपनी अलग-अलग गतिविधि के माध्यम से जैसे सीताफल का गूदा जाम का गूदा, जामुन का गूदा, उन्नत कृषि बीज आदि किसानों को अच्छे दाम में उनके ग्राम में ही उपलब्ध कराते हैं जिससे उनकी आय बढ़ रही है। प्रेरणा महिला मंडल द्वारा गरीब परिवार की सहायता के लिए एक बैंक की शुरुआत भी की गई है जिसमें समूह के खाते खोले जाते है और उन्हें छोटे-छोटे लघु व्यवसाय के लिये ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस दौरान सृजन संस्था के सर्वश्री पंकज तिवारी, हिमांशु गुप्ता, योगेश साहू, शेख अबरार मंसूरी, दुर्गेश उइके, राजेश धुर्वे व अजय कोडले उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News