कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया, लक्ष्य का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन जिले में टीकाकरण महा अभियान का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर ने दोपहर बाद उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया ।उन्होंने उज्जैन तहसील के नलवा तथा बड़नगर तहसील के इंगोरिया व बलेडी के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नलवा में टीकाकरण की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की और एस डी एम को निर्देश दिए कि जितने भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व कर्मचारी केंद्र पर मौजूद है सभी को गांव में भ्रमण करने भेजकर लोगों को टीकारण केंद्र पर लाये व देर शाम तक टीकाकरण केंद्र खुला रख कर लक्ष्य की पूर्ति की करे ।
कलेक्टर ने ग्राम बलेडी के केंद्र का निरीक्षण किया यहां पर ढाई सौ के लक्ष्य के विरुद्ध 228 टीके लगाए जा चुके थे कलेक्टर ने इस पर प्रसन्ता व्यक्त की तथा मौजूद सरपंच एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि बचे हुए टीके भी शाम तक लग जाए यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने दिव्यांग जनों को उनकी सुविधा से टीके लगाने के लिए निर्देशित किया है।