अमन-चैन की दुआओं के साथ नगर में निकला ताजियों का काफिला
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शुक्रवार को नगर में मोहर्रम पर्व पर ताजितो का कारवाँ निकाला गया| जिसमे भारी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए| इस अवसर पर या हुसैन एवं ताशो की गगनभेदी आवाज से नगर गूंज उठा|सुबह 9.30 बजे सभी मस्जिद में समाजजनो द्वारा आशुराह की दुआ पड़ी गई| सुबह 11 बजे जामा मस्जिद चौक से सभी ताजिएओ का जुलुस निकला| एक के पीछे एक कतारबद्ध ताजिये देखते ही बन रहे थे| इस दौरान जुलुस में शामिल बच्चो एवं युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था| सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासनिक टीम के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी,तहसीलदार रंजना पाटीदार सहित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी जगह जगह तैनात थे।
जुलूस मौलाना आजाद मार्ग,जाट मोहल्ला,इंदौर रोड़,मुख्य चौराहा,एमजी रोड़ होते हुए जुलुस ईकबाल चोक पहुंचा|जहाँ ताजियों को विश्राम करवाया गया|अंत में मन्नतो के अनुसार समाजजनो ने तुलादान भी किया|मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद कुद्दुस शेख ने बताया की 35 - 40 ताजियों का चल समारोह शासन के दिशा निर्देशनुसार जामा मस्जिद से प्रारम्भ हुआ था| जो गोल बिल्डिंग,मौलाना आज़ाद मार्ग,जाट मोहल्ला होते हुए सभी ताजियों के अपने नियत पर स्थानों पर पहुंच कर जुलुस सम्पन्न हुआ| रात्री में मोलाना आजाद मार्ग से जुलुस प्रांरभ होगा,जो एमजी रोड़ होते हुए मोलाना आजाद मार्ग पहुंचेगा| शनिवार को 11बजे मौलाना आजाद मार्ग से विसर्जन हेतु चोरल नदी स्थित कर्बला पर ले जाया जाएगा|