पूर्व प्रधानमंत्री राजींव गांधी की 77 वीं जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाई
धरमपुरी (गौतम केवट) - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरमपुरी द्वारा 20 अगस्त 1977 को इंदिरा गांधी के घर जन्मे भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी जी की 77 वीं जयंती दिनांक 20 अगस्त 2021 को सद्भावना दिवस के रूप में नगर परिषद कार्यालय में मनाई गई जिसमें स्व. राजीव गांधी के फोटो पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रचलित किया गया तत्पष्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शब्बीर पहलवान द्वारा संबोधित करते हुऐ बताया गया कि राजीव गांधी ने अपने जीवन काल व देश के प्रधानमंत्री रहते हुऐ देश में पंचायतीराज, संस्थाओं को उन्नत किया और देश में कम्प्यूटर और टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में प्रयास किया जिससे देश के युवाओं को एक नई दिशा मिली है। उनके सफल प्रधानमंत्रीकाल में देश के निर्माण में अद्भुत सफलता प्राप्त की है इसी प्रकार कांग्रेस नेता सुदामा सेन द्वारा बताया गया कि राजीव गांधी देश के वह उर्जावान प्रधानमंत्री रहे जिन्होने उनके कार्यकाल में देश में अनैको क्रांति लाने की योजनाआऐं बनाई थी जो आज हम देख रहे है कि हर युवाओं के हाथ में मोबाईल, हर घर में टी.वी., एवं इंटरनेट की सुविधा मिल रही हैै। उक्त कार्यक्रम में न.प. उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, पार्षद हाजी बाबु खॉन, पार्षद प्रतिनिधि आशिक जमींदार, विक्रम वर्मा,नाना सेन, सुल्ल नेता, शहबाज खॉन, कालु मनिहार एवं न.प. कर्मचारी उपस्थित थे।