भारतीय किसान संघ न्यू कार्यकारिणी का गठन किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में भारतीय किसान संघ की न्यू जिला कार्यकारिणी का गठन कृषि उपज मंडी में किया गया। जिसमें संरक्षक गोपाल जी बर्फा कोषवाडा अध्यक्ष नरेंद्र जी कामदार उपाध्यक्ष राधेश्याम जी चौहान जिला मंत्री मंसाराम जी पाटीदार देवला कोषाध्यक्ष राजेश जी मंडलोई खुजावा ।
सदस्य:- राघवेंद की जोशी धर्मपुरी, जलाल जी चौहान सिंघाना, महादेव जी पाटीदार मिर्जापुर, ओमकार जी मुकाती गंधवानी ,भारत जी डोडवे वासली ,नानसिंह जी रावत गंधवानी, दिनेश जी मुवेल उमरबन, देवी सिंह जी उखल्दा, भगवान की देवड़ा टोकी आदि किसान भाइयों को कार्यभार सौंपा गया। हमारा संगठन राष्ट्रवादी संगठन है। किसी भी राजनीतिक पार्टी से दूर रहकर किसानों की समस्या का समाधान के लिए व किसानों के समर्थक में कार्य करने को कहा गया।
0 Comments