आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर लोधी खेड़ा में शांति समिति की बैठक की गई
बोरगांव/छिन्दवाड़ा (चेतन साहू) - शासन प्रशासन के निर्देश पर थाना परिसर लोधी खेड़ा में नायाब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, सौसर एसडीओपी एसपी सिंह, थाना लोधी खेड़ा प्रभारी भूपेंद्र गुलबांके नगर सीएमओ की अध्यक्षता में मोहर्रम भुजरिया,रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी आदि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए जाने को लेकर समझाइश एवं नियमों से अवगत कराया गया।
बैठक में आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर लोगों से अपील की गई ।
इस अवसर पर नयाब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने कहा कि आप सभी जानते ही हैं कि कोरोना के पिछले लहरों के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कोरोना के तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इसका ध्यान रखकर ही आगामी पर्व मनाना चाहिए। मास्क सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखें।
वहीं थाना थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबांके ने कहा कि आप प्रशासन आपके साथ है। किसी भी प्रकार के जुलूस, मेला आदि के आयोजन पर मनाही है।