पशु अवरोधक खंती खुदाई के लिए गए वनकर्मियो का लोगो ने किया विरोध, एक युवक ने केरोसिन डालने का प्रयास किया
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - काटकूट वनक्षेत्र के बरगंना में वन विभाग का अमला गुरुवार को पशु अवरोध खंती की खुदाई के लिए गया था|वन विभाग के अमले को देख कर अतिक्रमण कारीओं ने विरोध करना शुरू कर दिया|यही नही रहवासी कैलाश ने अपने ऊपर केरोसिन डालने का प्रयाश किया|मोके पर उपस्थित वनकर्मियो ने कैलाश को पकड़ कर वन विभाग के वाहन से काटकूट चोकी ले गए|इसके बाद उसे बलवाडा थाने लाया गया|पुलिस मामले की जाँच कर रही है|काटकूट वनक्षेत्र के रेंजर कंदर्प भट्ट ने बताया की गुरुवार को वनकर्मी ग्राम बरगना में पशु अवरोधक खंती खुदाई के लिए गए थे|जैसे ही खुदाई शुरू की तो वहा पर अतिक्रमण कारियों ने विरोध किया|कैलाश ने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया था|उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया|इसके बाद खुदाई का वापस काम शुरू किया गया|
Tags
khargon