एडवोकेट रमणसिंह सोलंकी भारतीय विधि संस्थान के सदस्य मनोनित
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - भारतीय विधि संस्थान (मानित विष्वविद्यालय) दिल्ली के एल-1492 पर रमणसिंह सोलंकी सुप्रीम कोर्ट एण्ड हाईकोर्ट एडवोकेट को मप्र से नामांकीत कर 31-12-2025 तक के लिए सक्रिय सदस्य मनोनित किया गया है। इस संस्था के पदेन पेट्रोन भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीष है। इस अवसर पर एडवोकेट सोलंकी को अभिभाषक संघ अलीराजपुर अध्यक्ष जगदीषचंद्र गुप्ता, पुर्व अध्यक्ष राजेष राठोर, प्रकाषचन्द्र जैन, अषोक सोलंकी, योगेन्द्र वाणी, चन्देल साहब, अनवर खान, सुरेष माहेष्वरी, शासकीय अभिभाषक विजय गेहलोत, भरत राठौड, अनिल श्रीवास्तव, राहुल परिहार, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीष भरत माहेष्वरी सहित असाड़ा राजपूत समाजजनो ने मनोनयन पर बधाईयां देकर हर्ष व्यक्त किया है।
Tags
alirajpur