अभाविप ने मनाया स्वतंत्रता दिवस | ABVP ne manaya swatantrata divas

अभाविप ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

अभाविप ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजोद ने 75वे स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

अभाविप का यह मानना है  की देश को आजादी दिलाने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान रहा हे। हर वर्ग , हर समाज की स्वतंत्रता में बड़ी भूमिका रही हे।

इसी अभियान के तहत एक गांव एक तिरंगा के माध्यम से ऐसे गांवों को चिन्हित किया गया , जहां आजादी के बाद आजतक ध्वजारोहण नही हुआ था।

ऐसे में अभाविप राजोद के कार्यकर्ताओ ने   राजोद क्षेत्र के अधिकतर गावों में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को मनाने के साथ साथ देश के गुमनाम नायको की कहानियां समाज के बीच बताते हुए देश के गुमनाम वीरों के बलिदान को स्मरण कर उन्हे श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीणों ने भी इस अभियान की सराहना की व अभाविप के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post