आबकारी विभाग की टीम ने 65 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर आरोपी को भेजा जेल
बडवाह (विशाल कुमरावत) - अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में वृत बड़वाह एवं सनावद के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर के नेतृत्व में बड़वाह वृत के गवली मोहल्ला निवासी राजकुमार पिता पृथ्वी यादव गवली के रिहायशी मकान से 65 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को माननीय न्यायालय खरगोन में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल खरगोन भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया एवं वृत के आबकारी मुख्य आरक्षक श्री भारत सिंह डावर एवं आबकारी आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल तथा श्रीमती प्रमिला चौहान का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
khargon