ग्राम पंचायत मंडोदा को मिली कुंडलिया डैम की पाइप लाइन से पानी की सौगात | Gram panchayat mandoda ko mili kundliya dam ki pipe line se pani ki sougat

ग्राम पंचायत मंडोदा को मिली कुंडलिया डैम की पाइप लाइन से पानी की सौगात

ग्राम पंचायत मंडोदा को मिली कुंडलिया डैम की पाइप लाइन से पानी की सौगात

शाजापुर/मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - समीपस्थ ग्राम मंडोदा में पानी की समस्याओं को लेकर ग्रामवासी काफी चिंतित रहते थे। ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश चौधरी द्वारा गांव में पानी की समस्या के निदान के लिए अथक प्रयास किए जा रहे थे। सरपंच ने पीने के पानी की समस्याओं को लेकर शाजापुर प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराडा, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, जिला महामंत्री संतोष बराड़ा, मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, युवा मोर्चा जिला मंत्री दिग्विजय सिंह सिसोदिया, जिला कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ मिसा सिंह, व्ही एस चौहान कार्यपालन यंत्री, केएस डामोर सहायक यंत्री के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत मंडोदा में कुंडालिया डैम से रिट्रोफिटिंग योजना अंतर्गत 173.75 लाख की लागत से पाइपलाइन स्वीकृति की गई। ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश चौधरी एवं ग्राम वासियों ने भाजपा के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post