प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने कोविंड-19 टीकाकरण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समाजसेवियों का किया सम्मान
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय खेल परिषर मुख्य समारोह मे प्रदेश मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान एवं अन्य अतिथियों द्वारा कोविंड -19 टीकाकरण अभियान मे समाज स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुस्लिम समाज के प्रभारी शहर काजी सेय्यद हनीफ मियां, प्रसिद्ध शायर सिराज तन्हा, समाजसेवी मोहम्मद हुसैन पाक़ीज़ा का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | गोरतलब है की इस वर्ष मुस्लिम समाज ने टीकाकरण अभियान को लेकर अलग -अलग क्षेत्रों मे टीकाकरण सेंटरो स्थापित कर समाज सहित आमजनों को टीकाकरण करवाया था | इन सेंटरो पर समाजजनो की बड़ी संख्या मे बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवाया था | इनके सम्मानित होने पर जिले के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के प्रबुद्धजनो सहित समाजजनो ने प्रशंसा कर सरहानीय कार्य और समाजसेवा के लिए शुभकामनाए दी है |