सावन के आखरी सोमवार शाम को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
बडवाह (विशाल कुमरावत) - सावन के चौथे एवं आखरी सोमवार भी शिवमंदिर भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान हो गए। शिव के भव्य श्रृंगार के दृश्य का दर्शन करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। शाम को मंदिरों भोलेनाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा। लोगों ने बेलपत्रों और भांग-धतूरे आदि से महादेव का अभिषेक किया।
नगर के प्राचीन नागेश्वर मन्दिर शाम को रंग बिरंगी आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगा उठा। भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया गया था। भक्तो ने मन्दिर पहुंच कर दर्शन किए। मन्दिर के बाहर मैले जैसा माहौल था। बच्चे गुब्बारों के साथ अन्य झूलो का आनन्द ले रहे थे। सुंदर धाम आश्रम में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया गया था। तपोवन संत श्री श्री 1008 बालकदास जी महाराज के सानिध्य में आरती हुई।
आनंदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शंकर को राधे कृष्ण के स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया गया था। भक्तो ने मन्दिर पहुंच कर दर्शन किए। साथ ही भगवान की फोटो भी अपने मोबाइलों में कैप्चर करके सोशल मीडिया पर डाले।यह सिलसिला रात्रि तक चलते रहा। इस दौरान रात्रि में सुंदर कांड का आयोजन भी सम्पन्न हुआ।
0 Comments