शिक्षा कल्याण निधि मालवांचल समिति ने गरीब कस्बे की बस्ती में 15 अगस्त समारोह मनाया
उज्जैन (रोशन पंकज) - शिक्षा कल्याण निधि मालवांचल समिति ने 15 अगस्त समारोह गरीब कस्बे की बस्ती में रह रही महिलाओं के साथ वह बच्चों के साथ मनाया गया सर्वप्रथम ध्वजारोहण हमारा अतिथि के द्वारा किया गया वह समारोह में शामिल मुख्य अतिथि श्री विकास हाड़ा उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष व सचिव उदय चंदेल संपादक दैनिक अग्निपथ अध्यक्ष किरण सिंह ने आभार व्यक्त किया इस समारोह में शिक्षा कल्याण निधि द्वारा 50 बच्चों को स्कूल सामग्री मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा भेंट की गई तत्पश्चात मंगल गान का निकिता परमार द्वारा देशभक्ति गीत से समा बांधा उसके पश्चात कोषाध्यक्ष ज्योति तिवारी ने जो समूह निरंतर चल रहे हैं उन्हें पुरस्कृत किया साथ ही ज्योति तिवारी ने महिलाओं को स्वयं सहायता से जुड़ी समस्त जानकारी प्रेषित की नंदिनी व कशिश के द्वारा शिक्षा कल्याण निधि के समस्त योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी व विशेष अतिथि आनंद पांडे द्वारा नई ऋण योजना का आरंभ किया गया बलराम सिसोदिया व पूजा सोलंकी डॉली फाल्के आयुष श्रीवास्तव मोहित प्रजापति आयुष राधिका रितिका ने मिलकर महिलाओं को चेयर रेस फुटबॉल रेस में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित करवाया।