दो दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान में 18500 वैक्सीन के डोज आमजनो को लगे
बडवाह (विशाल कुमरावत) - प्रदेश सरकार द्वारा दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान का दूसरे चरण चलाया गया। इसके तहत बडवाह ब्लाक में 18 हजार 500 वैक्सीन के डोज आमजनो को लगें। गुरुवार को अभियान के दूसरे दिन ब्लाक के 14 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन के पहले एवं दूसरे डोज लगे।
सीबीएमओ डॉ. राजेन्द्र मिमरोठ की मेहनत के कारण बडवाह ब्लाक में युध्द स्तर पर वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगो को वैक्सीन के डोज लगे है।
सीबीएमओ डॉ. राजेन्द्र मिमरोठ ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन बडवाह ब्लाक में 6 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है| ब्लाक में 19 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 5 हजार 225 लोगो को पहला एवं दूसरा लगा है। ब्लाक में करीब एक लाख 85 हजार लोगो को वैक्सीन लग चुकी है।
0 Comments