विधायक प्रताप ग्रेवाल व जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
सरदारपुर/लाबरिया (दिनेश राठौर) - आज मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी निर्देशानुसार माननीय विधायक प्रताप ग्रेवाल व जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उनसे मांग की गई की प्रदेश के 52000 ग्रामों में तथा 23000 पंचायतों के सभी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 22 जुलाई 2021 से अनिश्चितकालीन कार्यलय एवं कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
दोनों ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।ज्ञापन का वाचन सचिव संगठन अध्यक्ष अजयपाल सिंह द्वारा किया गया । संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष आशुतोष तिवेदी ,उपाध्यक्ष मनोहर चोयल, मुकैश कुमावत , गोपाल कुमावत, बहादुर खराड़ी ,मालसिंह भाभर आदि उपस्थिति थे।
Tags
dhar-nimad