सावन माह की हुई शुरुआत जिसमे भक्तगणों द्वारा किया गया श्रृंगार
भिंड (मधुर कटारे) - पवित्र पावन सावन माह की शुरुआत इस वर्ष एक नई वर्ष की भाति हुई है। जिसमे आप प्रशासन के नियमो के अनुसार हर मंदिर,धार्मिक स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में नही दिख सकेंगे। मंदिरों में अनुमति केवल 50 से 100 लोगो तक दी गई है । जिसमे अपनी सुविधा को लेकर ही शर्ते मंजूर प्रशाशन द्वारा कर दी गई है। जेसे ही जैसे सावन नजदीक आता चला आ रहा है । वैसे ही वैसे मौसम के नजारे अलग अपना एक रुख मोड़ते हुए नजर आ रहे है । हर वर्ष की भाति गोरी सरोवर के किनारे अर्धनारेश्वर मंदिर पर सभी भक्त गणों द्वारा प्रथम शोंभर अद्भुत श्रृंगार किया गया । जिसमे आज सभी भक्त गण राधाचरण (पुजारी) , मुकेश दीक्षित, कृष्ण कुमार ,भोलू पंडित ,कौशल पंडित, आयुष सक्सेना ,रितिक पंडित ,आलोक पंडित, मोहित पंडित, छोटू पंडित , सचिन भदोरिया, मयंक ओझा आदि लोगो की उपस्थिति रही । सभी भक्तगणों के लिए विशेष अनुरोध भी किया गया है । मदिर के प्रांगण में आकर दर्शन करने की शुरुआत करे और भीड़ एकत्रित होकर न लगाए । शासन प्रशासन के नियमो की धज्जियां किसी भी प्रकार से न उड़ाए ।