सावन माह की हुई शुरुआत जिसमे भक्तगणों द्वारा किया गया श्रृंगार | Savan mah ki hui shuruat jisme bhaktgano dvara kiya gaya shrangar

सावन माह की हुई शुरुआत जिसमे भक्तगणों द्वारा किया गया श्रृंगार

सावन माह की हुई शुरुआत जिसमे भक्तगणों द्वारा किया गया श्रृंगार

भिंड (मधुर कटारे) - पवित्र पावन सावन माह की शुरुआत इस वर्ष एक नई वर्ष की भाति हुई है। जिसमे आप प्रशासन के नियमो के अनुसार हर मंदिर,धार्मिक स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में नही दिख सकेंगे। मंदिरों में अनुमति केवल 50 से 100 लोगो तक दी गई है । जिसमे अपनी सुविधा को लेकर ही शर्ते मंजूर प्रशाशन द्वारा कर दी गई है। जेसे ही जैसे सावन नजदीक आता चला आ रहा है । वैसे ही वैसे मौसम के नजारे अलग अपना एक रुख मोड़ते हुए नजर आ रहे है । हर वर्ष की भाति गोरी सरोवर के किनारे अर्धनारेश्वर मंदिर पर सभी भक्त गणों द्वारा प्रथम शोंभर अद्भुत श्रृंगार किया गया । जिसमे आज सभी भक्त गण राधाचरण (पुजारी) , मुकेश दीक्षित, कृष्ण  कुमार ,भोलू पंडित ,कौशल पंडित, आयुष  सक्सेना ,रितिक पंडित ,आलोक पंडित, मोहित पंडित,  छोटू पंडित ,  सचिन भदोरिया,  मयंक ओझा आदि लोगो की उपस्थिति रही । सभी भक्तगणों के लिए विशेष अनुरोध भी किया गया है । मदिर के प्रांगण में आकर दर्शन करने की शुरुआत करे और भीड़ एकत्रित होकर न लगाए । शासन प्रशासन के नियमो की धज्जियां किसी भी प्रकार से न उड़ाए ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News